अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी जिले का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

चंदन गुप्ता

सोनभद्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग आज दिनांक दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर परासी ककरी में संपन्न हुआ

अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन विभाग संगठन मंत्री अनिल त्रिपाठी,प्रांत sfs सह संयोजक नीरज गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर ककरी के प्रधानाचार्य शत्रुधन तिवारी व जिला संयोजक अमन जायसवाल ने स्वामी विवेकानंद जी व माता सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।

अनिल त्रिपाठी ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वर्षो से अनवरत अपने राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर परिसर परिसर में राष्ट्रवाद की अलख जगा रही है ।

नीरज गुप्ता ने बताया की छात्र कल का नही आज का नागरिक है और विद्यार्थी ने ज्ञान शील और एकता के विकास से ही उनका व्यक्तित्व निर्माण संभव है ।

सैद्धांतिक भूमिका पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य शत्रुधन तिवारी ने बताया की संगठन के संस्थापक सदस्यों ने जिन उद्देश्यों के साथ संगठन की नींव रखी थी और उनको प्राप्त करने के लिए जो सिद्धांत बनाए थे उस पर चलते हुए विद्यार्थी परिषद भारत में एक सुसंस्कृत और सभ्य युवा समाज का निर्माण करने में सक्षम है। जिला संयोजक अमन जायसवाल ने बताया की छात्र आज का नागरिक नहीं अपितु कल का नागरिक है,परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ विश्व के 15 अन्य देशों में भी विभिन्न आयामों के माध्यम से स्वयं को स्थापित करने में सफल रहा_

इस कार्यक्रम में प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी, प्रांत सह कार्यालय मंत्री आलोक पांडेय,जिला संघठन मंत्री विवेक ,पूर्व जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा , विभाग संयोजक खेल आयाम अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व विभाग छात्रा प्रमुख प्रिया कौर, जिला छात्र प्रमुख आर्या चौबे अनपरा नगर अध्यक्ष डा अर्चना मिश्रा, अनपरा नगर मंत्री शैलेष दुबे, सह मंत्री सुरज कुमार, निलेश मिश्रा , मुकेश कुमार व शोशल मीडिया संयोजक देव वर्मा , महाविद्यालय कार्य संयोजक आर्यन सिंह , तथा शक्तिनगर नगर मंत्री अभिषेक द्विवेदी , सह मंत्री साजन सहवाल, सह मंत्री अभिषेक कुशवाहा, सहमंत्री दीपांशु देव पांडेय, दुर्गामा, सौरभ अग्रसेन,विपिन कुमार, श्यामू धूसिया,तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *