हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव में कई घायल

Haryana: हरियाणा के नूंह में ब्रजधाम यात्रा के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया और अचानक पथराव शुरु हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से भारी भीड़ जुट गई और तनाव बढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही विशेष समुदाय के लोग विरोध करने लगे। मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

 

हालात पर किया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। इसके अलावा भीड़ ने पांच गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबर आ रही है। फिलहाल ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *