अमित सुमित की जोड़ी ने किया फ्लैग मार्च, चप्पे चप्पे पर रही पैनी नज़र

ANA/Indu Prabha खगड़िया (बिहार)

ज़िले में अपने अपने कार्य कलाप से बहुचर्चित अमित सुमित की जोड़ी की चर्चा अब आम हो गई है। प्रशासनिक सक्रियता से मुहर्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रायः हर मोड़ पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग तथा अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सुमित कुमार आम नागरिकों को नजर आ ही जाते हैं । इसका जनहित में सुपरिणाम दिखता है। सबसे बड़ी बात यह है कि असामाजिक तत्व और अपराधी किस्म के व्यक्ति न तो सड़क पर दिखते हैं और न ही गली कूचियों में। दूसरी तरफ़ मुहर्रम पर्व के मौके पर तैनात किए गए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ा। अमित सुमित को पैदल बाजार भ्रमण करते देख लोगों में सरकारी अधिकारियों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। इस जोड़ी की चर्चा और कामयाबी के पीछे ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और आरक्षी अधीक्षक अमितेश का कुशल निर्देशन है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने अमित सुमित की जोड़ी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों अधिकारियों को साधुवाद दिया और कहा काश ! सारे सरकारी अधिकारीगण टीम भावना से ओतप्रोत होकर जन कल्याण का कार्य करें तो परिणाम बेहतर ही होगा। आज आवश्यकता है अमित सुमित की जोड़ी से अधिकारियों को सीख लेने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *