फतेहाबाद। जेजेपी की स्टूडेंट शाखा इनसो के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिसार की अनाजमंडी में 6 अगस्त को राज्य स्तरीय छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने इनसो के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय फतेहाबाद में 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे जाट धर्मशाला में युवा उद्घोष सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। खिलेरी ने कहा कि 6 अगस्त को हिसार में आयोजित होने वाला युवा छात्र उद्घोष कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि इनसो संगठन अपने गठन के बाद से ही विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहा है तथा उनके हकों की लड़ाई लडी है जोकि आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रत्यक्ष छात्र संघ के चुनाव मुख्य मुद्दा होगा। खिलेरी ने जिला भर के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि 1 अगसत को अधिक से अधिक संख्या में जाट धर्मशाला में पहुंचकर दिग्विजय चौटाला के विचारों को सुने। इस अवसर पर बैठक में युवा अध्यक्ष मोहित खीचड़ सरपंच, इनसो नेता सयंम हसीज़ा , सोनू बामल, अक्षय बिशनोई, इनसो रतिया हल्का अध्यक्ष नरेश ढ़ाका, विवेक सरपंच, अनुज, आशीष, सुभाष प्रदीप ओर युवा इनसो कार्यकर्ता मौजूद रहे।