विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन डॉ अनुदीप गोयल रहे मुख्य वक्ता

PMG NEWS SIRSA

Lalit Kumar

राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में चल रहे विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस कैंप में डॉक्टर जीतराम शर्मा एनएसएस प्रभारी व एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ सुनीता सुखीजा के नेतृत्व में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव वैदवाला,हांडी खेड़ा नेजा डेला, चतरगढ़ पट्टी एवं सिकंदरपुर गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया।एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्ति,उद्यमी भारत थीम के अंतर्गत जागरूकता रैलियां निकाली।

स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न नारे लगाकर ग्रामीणों को सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया।डॉक्टर जीतराम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में देश की तकदीर बदलने का सामर्थ्य होता है और वे समाज में कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर देश को आगे बढ़ाने में अपना रचनात्मक योगदान दे सकते हैं। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने भाई कन्हैया आश्रम का दौरा किया ।स्वयंसेवकों को वहां रह रहे दिव्यांग बच्चों से मिलने का अवसर मिला और दिव्यांग बच्चों की जीवन शैली के बारे में जाना। उन दिव्यांग बच्चों ने नृत्य,

गाना, कविता के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी और सभी स्वयंसेवकों ने उन बच्चों की जीवन शैली से जीवन में आने वाली हर बाधा से जीतने की प्रेरणा ली। शिविर के सांय कालीन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप गोयल व मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ अनुदीप गोयल ने मुख्य वक्ता के रुप में शिरकत की। डॉक्टर अनुदीप गोयल ने स्वयंसेवकों को उनके हित के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं अधिकारों के बारे में एक विस्तृत व्याख्यान दिया ।उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान द्वारा मिले हुए कानूनी अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी रक्षा के लिए उन अधिकारों का प्रयोग कर सकें। डॉक्टर अनुदीप गोयल ने स्वयंसेवकों को कानून की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ जीतराम शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर बब्लेश, श्री रमेश सोनी, श्री संदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *