PMG NEWS SIRSA
Lalit Kumar
गीतिका ने निबंध लेखन, कशिश ने भाषण, रमन व अंजु ने रंगोली में जीते प्रथम पुरस्कार
मतदान जागरूकता से संबंधित थीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व महाविद्यालय परिवार ने दीं विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं गीतिका फोगाट, कशिश सैनी, रमन व अंजु को एडीसी सिरसा आनंद कुमार शर्मा, आइएएस द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण व मतदान संपर्क अधिकारी प्रो. रोहताश के संयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज़ करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। इन प्रतियोगिताओं के दौरान निबंध लेखन में गीतिका फोगाट, भाषण में कशिश सैनी व रंगोली में रमन व अंजु ने प्रथम स्थान अर्जित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में एडीसी सिरसा आनंद कुमार शर्मा ने गीतिका फोगाट, कशिश सैनी, रमन व अंजु को प्रथम पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व महाविद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।