जीसीडब्ल्यू सिरसा व सीएमआरजे जीसी मिट्ठी सुरेरां, ऐलनाबाद एवं डा. बी आर अंबेडकर जीसी डबवाली के बीच साँझा कार्यक्रम (एमओयू) पर हुई सहमति

PMG NEWS SIRSA

Lalit Kumar

विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के हितार्थ अपने-अपने संस्थानों के संसाधनों को एक-दूसरे को उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य को लेकर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा व चौधरी मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिट्ठी सुरेरां, ऐलनाबाद एवं डा. बी आर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली के बीच साँझा कार्यक्रम (मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग – एमओयू) के अंतर्गत सहमति ज्ञापन तैयार किया गया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सहमति ज्ञापन संबंधी विधिक पत्र पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व चौधरी मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिट्ठी सुरेरां, ऐलनाबाद के प्राचार्य डा. भूषण मोंगा एवं डा. बी आर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली के प्राचार्य प्रो. श्याम लाल फुटेला ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. यशपाल रोज ने सहमति ज्ञापन एमओयू के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों, स्टाफ़ सदस्यों, संस्थानों व नैक मूल्यांकन एवं प्रत्ययन हेतु इसके महत्त्व से अवगत करवाया। प्रो. राम कुमार जांगड़ा व डा. भूषण मोंगा एवं प्रो. श्याम लाल फुटेला ने इस सहमति ज्ञापन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इन महाविद्यालयों के बीच शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शोध संबंधी गतिविधियों के आदान-प्रदान व सांझे आयोजनों से शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे । इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रो. यशपाल रोज, स्टाफ सचिव डा. हरविंदर सिंह, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं यूजीसी, प्रयास, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रभारी डा. दलजीत सिंह व चौधरी मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिट्ठी सुरेरां, ऐलनाबाद के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सुगन सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *