सौनाली फौगाट के घर से लेपटॉप, डीवीआर और टैब गायब करने वाला केयरटेकर गिरफ्तार, इसके कहने पर किया था सामान गायब

  • पीएमजी न्यूज़ हिसार

शिवम, जो कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर केयरटेकर और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था, वो पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।।
सुधीर सांगवान के कहने पर शिवम ने लैपटॉप, सीसीटीवी की डीवीआर और टैबलेट्स गायब कर दिए थे।।
अब जब शिवम पकड़ में आ गया है तो जल्दी ही लैपटॉप और टेबलेट भी मिल जाएंगे।।
देखते हैं, क्या-क्या खुलासा होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *