PMG News New Delhi
भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Pendemic) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10,972 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस (Active Cases) बढ़कर 83 हजार से ज्यादा (83,990 केस) हो गए हैं. इससे पहले यानी कल 22 जून को देशभर में कोरोना संक्रमण के 12249 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.
वहीं दूसरी तरफ कोरोना केसेज में उछाल देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज अफसरों के साथ बैठक करेगें. इस मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लाने पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो बैठक में मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल होंगे
#COVID19 | India reports 13,313 fresh cases, 10,972 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
Active cases 83,990
Daily positivity rate 2.03% pic.twitter.com/u8Q2WhlI3w— ANI (@ANI) June 23, 2022