PMG News Fatehabad
राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रतिया में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थय और पोषण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सीमा रही। अपने वक्तव्य में अच्छा स्वास्थ्य और पौष्टिक भोजन, खान-पान का स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है, उचित खान-पान न करने शरीर में होने वाले प्रभाव के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। जन सम्पर्क अधिकारी प्रो सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम रैडक्रॉस प्रभारी प्रो प्रियंका मेहरा के संयोजन में किया गया। अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि कोरोना महामारी के बाद हमारे जीवन में स्वास्थ्य और पोषण का महत्व बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रो रीतु, प्रो सीमा, प्रो सुरेन्द्र शर्मा, डॉ बलकार, डॉ स्वाती, प्रो बिन्दु, प्रो स्नेहलता, प्रो मंजू और छात्राएँ उपस्थित रही।