PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण व कम्प्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शिवानी एवं कम्प्यूटर अनुदेशिका पूजा सचदेवा के संयोजन में ‘सी प्रोग्रामिंग’ संबंधी
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को दो चरणों में संपन्न करवाया गया।
प्रथम चरण में बीएससी कम्प्यूटर विज्ञान से संबंधित छात्रा प्रतिभागियों ने ‘सी प्रोग्रामिंग’ के बारे में कुशलता पूर्वक अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी निपुण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान प्रो. शिवानी व पूजा सचदेवा ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्वेता एवं प्रियंका की टीम ने प्रथम, रवीना एवं ख़ुशी की टीम ने द्वितीय व मुस्कान एवं रिया की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफ़ल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।