राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन बीबीके के 22 लोक कलाकारों को मध्य प्रदेश के विधायक तरुण भनोट ने बांटे 2-2 हजार के चैक

PMG News Jabalpur

राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन बीबीके मध्य प्रदेश के 22 लोक कलाकारों को विधायक तरुण भनोट ने 2-2 हजार के चैक का वितरण किया l यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन बीबीके की मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कविता सिंन्हा जी ने बताया की विधायक श्री तरुण भनोट ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जरूरमंद 22 लोक कलाकारों को 2-2 रूपये की सहायता राशि देकर कला जगत के कलाकारों की पीड़ा को समझा और विधायक तरुण भनोट ने कहा की प्रदेश के तमाम लोक की पीड़ा के बारे में राज्य सरकार से भी बातचीत भी करेंगे ताकि प्रदेश भर के जरूरतमंद लोक कलाकारों भविष्य में सहायता मिल सकें राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन बीबीके मध्यप्रदेश की समस्त कार्यकारणी ने विधायक श्री तरुण भनोट का आभार प्रकट किया और कहा देश की सभी विधानसभाओं में भनोट जैसे विधायक होने चाहिए ताकि लोक कलाकारों का भी भला हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *