गोबिंद कांडा ने दी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं ग्रामीण बोले: इस चुनाव ने तीन साल बाद होने वाले आम चुनाव की पटकथा लिख दी

PMG News Sirsa

भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सभी को दीपावली पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के  खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करना चाहिए।

वे रानियां रोड श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित  एमडीएलआर कार्यालय में जिले भर से आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। लोग गोबिंद कांडा को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं देेन आए थे। गोबिंद कांडा ने कहा कि रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

ऐलनाबाद उप चुनाव के नतीजे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए हर हार भी किसी जीत से कम नहंी है और सही मायने में देखा जाए तो उनकी जीत है, यह मुकाबला सभी को सदा याद रहेगा। उन्होंने मान सम्मान, सहयोग समर्थन देने वाले सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हार जीत का रास्ता प्रशस्त करती है।

उधर ऐलनाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने गोबिंद कांडा ने कहा कि जीत तो तय थी मगर  हाथों से फिसल गई। यह हार भी किसी जीत से कम नहंी है। इतना कड़ा मुकाबल पहले कभी नहंी हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के लिए मात्र बीस दिन का सयम मिला और अपना खाता ही जीरो से शुरू हुआ था जबकि जीतने वाले का पहले से ही वोट बैंक था। ग्रामीणों ने कहा कि कड़़े मुकाबले में जीतने वाला एक प्रकार से हार गया।

इस चुनाव ने तीन साल बाद होने वाले आम चुनाव की पटकथा लिख दी है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस चुनाव में भाजपा-जजपा का दस प्रतिशत वोट बढ़ा है जो बहुत बढ़ी उपलब्धि है। अंत में गोबिंद कांउा ने सभी का सहयोग और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *