PMG NEWS Rajasthan
प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम।पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होने की संभावना।
23 और 24 अक्टूबर को नजर आएगा असर।
मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार है।
जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार 23-24 अक्टूबर को मरूधरा में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम विभाग के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, चूरू व सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने व मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं 30-40 Kmph चलने की प्रबल सम्भावना है।उत्तरी राजस्थान में 24 अक्टूबर को नजर आएगा असर।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से समाप्त होगा व तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।*कृषि मौसम सलाह।मौसम विभाग ने एक सलाह जारी कर बताया कि मौसमी तंत्र के मध्य नजर किसानों के लिए यह सलाह दी जाती है कि जो फसलें पक कर तैयार हैं, उन्हें भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें। कृषि मंडीयों, व खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भी भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।