PMG News Sirsa
बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा गांव जमाल में मुंशी खान के निधन पर उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। यह जानकारी देते हुए हरिवुड हरियाणवी म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री आर्टिस्ट असोसिएशन हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत परदेशी ने बताया कि दादा लख्मीचंद फिल्म की शूटिंग जमाल में मुंशी खान के घर पर हुई थी इसी लगाओ को देखते हुए मुंशी खान के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा, रामपाल बल्हारा चंद्रावल फेम, गिरिजाशंकर, योगेश मोदी , मीना मलिक, सुदेश, शारदा देवी, सुनील कुमार, मुकेश सोनी सहित कई कलाकार मुंशी खान के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों धीरज बंधाया।