PMG News Chandigarh
हरियाणा सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार का मुखिया होने के नाते सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है।
इस घोषणा को फॉलो करते हुए गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अब हरियाणा में 45+ और 18+ की वैक्सीन के बीच की दीवार को समाप्त किया जाता है। अब 45+ या 18+ का कोई फर्क नहीं रह गया। सभी को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। निजी अस्पतालों की व्यवस्था अलग है, जिसे प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवानी है, वो वहां लगवा सकते हैं। जिसे सरकारी में आना है, उन्हें मुफ्त टीका लगेगा।