PMG News Hisar
हिसार में काेरोना केस लगातार कम होते जा रहे हैं, मगर मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को 22 संक्रमित केस मिले हैं और 22 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते छह दिनों में हिसार में 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है और लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमण मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। जिला का रिकवरी रेट 91.98 से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए नागरिकों मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की बार-बार सफाई आदि की दृढ़ता से पालना करनी होगी।
उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 854 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जि़ले में अभी तक 5 लाख 35 हजार 683 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 51 हजार 862 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 47 हजार 704 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 3 हजार 259 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 899 लोगों की मृत्यु हुई है। रिकवरी रेट बढक़र 91.98 प्रतिशत हो गया है।