हिसार में कोरोना संक्रमितों को रिकवरी रेट 88.16 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार से शनिवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 885 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शुक्रवार को 464 केस मिले थे। जबकि 979 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। यह राहत की बात है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार में अभी तक 5 लाख 23 हजार 660 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 50 हजार 939 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 44 हजार 908 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 5 हजार 196 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 835 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की सजगता और नागरिकों के सहयोग की वजह से फिलहाल कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन अभी भी हम सभी को सावधान रहने की आवश्यक्ता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
