चावल की बोरियों से भरे ट्रक से अवैध शराब की 720 पेटियां बरामद
Jagat Pardesi April 06, 2021
PMG News Gurugram
अपराध शाखा फरुखनगर की टीम ने चावल कीे बोरियों से भरे ट्रक से अवैध शराब की 720 पेटियां बरामद की हैं। शराब की खेप रोहतक से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ले जाई जा रही थी। किसी को पता न चले, इसके लिए आगे-पीछे चावल की बोरियां लगाकर बीच में शराब की पेटियां रखी गई थीं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लेकर शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं। माना जाता है कि उप्र में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी। चालक ने बताया कि शराब की पेटियां कहां उतारनी थीं, उसे यह नहीं बताया था। अलीगढ़ पहुंचने पर ही उसे पता मोबाइल फोन पर जगह बताए जाने की बात कही गई थी।