बहादुरगढ़ में खेड़ीजसौर गांव में पीएनबी के एटीएम को काटकर 11 लाख कैश लूटा
Jagat Pardesi April 06, 2021
PMG News Delhi
बहादुरगढ़ में क्षेत्र में बदमाशों ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाया है। खेड़ी जसौर गांव में स्थित एटीएम को काटकर उसमें से लगभग 11 लाख कैश लूट ले गए। पुलिस छानबीन में जुटी है। पंजाब नेशनल बैंक का यह एटीएम खेड़ीजसौर से लोहारहेड़ी गांव के रास्ते पर मंदिर के पास स्थित है। मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है। आसौदा थाना और सीआइए की टीमें जांच कर रही हैं। अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बहादुरगढ़ में इस तरह की वारदात अक्सर होती हैं। अब तक की घटनाओं में एटीएम उखाड़े गए हैं। इस बार बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने की बजाय उसे काटकर ही कैश लूट लिया।