दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल दिखाकर किसान से लूटे छह लाख रुपये
Jagat Pardesi April 06, 2021
PMG News Kaithal
कैथल में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। अब राजौंद क्षेत्र में किसान को पिस्तौल दिखाकर छह लाख रुपये की लूट मामला सामने आया है। कार सवार चार आरोपितों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में छातर उचाना जिला जींद निवासी सुरेश कुमार ने राजौंद थाने में शिकायत दी है।