एन एल अरोड़ा की कर्त्तव्यपरायणता सराहनीय व अनुकरणीय: प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा
Lalit Kumar April 06, 2021
PMG NEWS SIRSA
जीसीडब्ल्यू सिरसा के अकाउंटैंट एन एल अरोड़ा हुए पुनःसेवानिवृत्त
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने उपरांत एक आउटसोर्स कर्मचारी होते हुए भी एन एल अरोड़ा ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में अकाउंटैंट के पद पर जिस तरह पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता, कर्मठता एवं दृढ़ता से सेवाएं प्रदान की हैं, वह अपने आप में बेमिसाल है। यह विचार राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने पैंसठ वर्ष की आयु पार कर चुके एन एल अरोड़ा के पुनःसेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में अपने संबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सभी उपस्थितजन को एन एल अरोड़ा की जीवनपद्धति एवं कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता सराहनीय एवं अनुकरणीय है। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने एन एल अरोड़ा के सुखद भविष्य एवं दीर्घाऊ के लिए मंगलकामनाएं प्रदान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि महाविद्यालय को उनका सहयोग यथावत बना रहेगा। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ़ सचिव डा. के के डूडी व सोशल सचिव डा. दलजीत सिंह के संयोजन में हुए इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, स्टाफ़ सचिव डा. के के डूडी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. यशपाल रोज पर आधारित अध्यक्षमंडल ने की। डा. के के डूडी, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील मेहता, इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफैसर विक्रमजीत सिंह, बर्सर डा. रमनदीप, लिपिक बलजीत सिंह व सेवादार सोहन सिंह ने भी एन एल अरोड़ा के साथ बिताए पलों व उनसे संबंधित संस्मरणों को साँझा करते हुए उन्हें आत्मीयपूर्ण, मिलनसार, ज़िंदादिल व खुशमिज़ाज़ व्यक्तित्व बताते हुए उनकी जीवनशैली व कार्यप्रणाली को प्रेरणाप्रद बताया और उनके सुखद समृद्ध भविष्य व दीर्घाऊ हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
एन एल अरोड़ा ने इस महाविद्यालय में अपनी सेवा के दौरान मिले आत्मीयतापूर्ण स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का स्वर्णिम समय बताया। उन्होंने इस ख़ूबसूरत आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को साधुवाद देते हुए विश्वास जताया कि इस महाविद्यालय परिवार के साथ उनकी घनिष्ठता सदैव बनी रहेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से एन एल अरोड़ा को स्मृति चिन्ह व अन्य उपहारों से सम्मानित करते हुए उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया। समारोह का समापन सेवादार सोहन सिंह द्वारा एन एल अरोड़ा को समर्पित एक विदाई गीत की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ़ सचिव डा. के के डूडी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैरशिक्षक स्टाफ़ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।