अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में आग बबूला हुए JJP विधायक देवेंद्र बबली, बोले- मैं इस्तीफा दे दूंगा।
Jagat Pardesi March 10, 2021
PMG News Chandigarh
जजपा विधायक देवेंद्र बबली सदन में उस समय गुस्से से भर गए जब स्पीकर ने उन्हें बोलने से रोक दिया गया। दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान देवेन्द्र बबली ने सदन अपने विचार रखने चाहे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें टोक दिया।स्पीकर ने स्पष्ट कहा कि अापके लीडर द्वारा आपको नाम चर्चा के लिए नहीं दिया गया जिस पर भड़के बबली ने कहा कि यह कौन होते हैं उनको बोलने से रोकने वाले। अगर ऐसा है तो मैं इस्तीफ़ा दूंगा।
टैग :
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में आग बबूला हुए JJP विधायक देवेंद्र बबली
बोले- मैं इस्तीफा दे दूंगा।