सोनीपत में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, पैतृक गांव से दिल्ली लौट रहे थे
Jagat Pardesi January 12, 2021
PMG News Sonipat
जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई है। हादसा खरखौदा में गांव सिलाना के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों से मृतकों की पहचान दिल्ली के राजा विहार के रहने वाला रामनिवास और उसकी पत्नी ओमवती के रूप में हुई।