प्रधानमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट लगवाए कोरोना वैक्सीन:सांसद
Jagat Pardesi January 12, 2021
PMG News Delhi
सांसद हाजी फजलुर्रहमान का बड़ा बयान, पहले प्रधानमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट लगवाए कोरोना वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद,
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान संसद भवन सचिवालय में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव एवं वैक्सीन बांटने के सम्बन्ध में बुलाई गई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी स्थाई समिति की मीटिंग में शामिल हुए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान जोकि इस समिति के सदस्य भी हैं, ने मीटिंग में कई सुझाव पेश किए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को मुबारकबाद पेश की और कहा कि उनके इस कदम से लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी बचेगी। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मीटिंग में यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो आशंकाएं लोगों के मन में है तथा इसको लेकर जो अफवाह फैल रही है उन आशंकाओं तथा अफवाहों को दूर करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी पूरी कैबिनेट कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अपने ऊपर करवाएं।