भिवानी में राजथास्न बार्डर पर पेट्रोल पंप कारिंदों पर हमला करके बदमाश लूट ले गए डेढ़ लाख रुपये
Jagat Pardesi January 11, 2021
PMG News Bhiwani
जिले के लोहारू कस्बे में देर रात अज्ञात लुटेरे पेट्रोल पंप लूटकर फरार हो गए। वारदात पिलानी रोड के राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद पेट्रोल पंप पर अंजाम दी गई। लुटेरे तेजधार हथियारों से लैस थे। लुटेरों ने पेट्रोल पंप कारिंदों पर हमला किया और उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। हमले में एक कारिंदे का कान कट गया तथा पैर में फ्रैक्चर आ गया। लुटेरों ने CCTV कैमरे और DVR भी तोड़ दी।
घायल कारिंदों ने बताया कि लोहारू की ओर से एक गाड़ी पेट्रोल डलवाने के लिए रुकी। गाड़ी में से तीन युवक हाथों में तेज धारदार हथियार लेकर उतरे और उन्होंने जयचंद से नकदी छीननी शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने जयचंद पर हमला कर दिया। इससे उसका कान कट गया। वहीं एक पांव फ्रेक्चर हो गया। शोर शराब सुनकर पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक हमलावर लूटपाट करके फरार हो चुके थे।
लूट की सूचना तुरंत लोहारू थाने में दी गई। घायल कर्मी को लेकर लोग लोहारू CHC पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल कर्मियों ने गेट तक नहीं खोला। परेशान होकर वे भिवानी चले गए। अब PGI रोहतक में जयचंद उपचाराधीन है। वहीं पुलिस का रवैया भी काफी निराशाजनक लगा। पहले तो पुलिस वारदात होने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस कर्मी SHO को साथ लेकर जाने की बात कहकर चले गए।