जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ अर्थशास्त्र विषय परिषद का गठन मनीषा अध्यक्ष व सलोचना सचिव मनोनीत
Lalit Kumar January 11, 2021
PMG NEWS SIRSA
प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर के संयोजन व प्रो. किरण के निर्देशन में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अर्थशास्त्र विषय परिषद का गठन ऑनलाइन निबंध-लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि ‘कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता के आधार पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा को अध्यक्ष, बीए तृतीय वर्ष की किरण को उपाध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष की सलोचना को सचिव, बीए प्रथम वर्ष की अनीता को सह-सचिव व बीए द्वितीय वर्ष की मुस्कान को वित्त सचिव चुना गया।
इस अवसर पर डा. मधु कुमारी व प्रो. मोनिका गिल ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर व प्रो. किरण ने इस नवगठित कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शित बौद्धिक क्षमता व दक्षता की सराहना करते हुए इन्हें मुबारकबाद प्रदान की है।