यमुनानगर में शिक्षा मंत्री का विरोध, किसानों ने गाड़ियों पर भी पटकाये डंडे, दिखाए काले झंडे
Jagat Pardesi January 10, 2021
PMG News Yamuna Nagar
यमुनानगर में आज किसानों ने चौधरी कंवर पाल गुज्जर शिक्षा मंत्री का विरोध कर काले झंडे दिखाए जिसको लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था लेकिन उसके बीच भी किसानों ने विरोध करते हुए कई गाड़ियों पर डंडे भी पटकाये ।
बता दें यमुनानगर में किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने पहले तो अनाज मंडी में बीजेपी कार्यकर्ताओं व कंवर पाल गुज्जर शिक्षा मंत्री का विरोध करने के लिए पहुंचे । लेकिन प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा के प्रबंध को देखते हुए किसान वहां से औरंगाबाद पहुंचे जहां से चौधरी कंवर पाल गुज्जर की गाड़ियों का काफिला निकलना था । जैसे ही चौधरी कंवर पाल गुज्जर की गाड़ियों का काफिला निकला तो किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया वहीं पर कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के ऊपर डंडे पटकने से गुरेज न किया ।।