विश्वविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू सिरसा की साक्षी व हिमानी रही द्वितीय, तृतीय
Lalit Kumar January 05, 2021
PMG NEWS SIRSA
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं साक्षी मोंगा व हिमानी शर्मा ने सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी के दिशानिर्देशन में भाग लेते हुए द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। साक्षी मोंगा व हिमानी शर्मा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, सह-संयोजक डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैंपियन प्रो. शिवानी, संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. यादविंदर सिंह व तबला वादक मनोहर लाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए साक्षी मोंगा व हिमानी शर्मा को मुबारकबाद प्रदान की है।