स्वामित्व सहित अन्य योजनाओं पर होगी आज ई-ग्राम सभा में चर्चा : डा.ढाका
Jagat Pardesi October 09, 2020
PMG News Jhajhar
झज्जर जिले के ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर को ई-ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की ओर से आयोजित ई-ग्राम सभा में स्वामित्व योजना सहित एनआरएलएम के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुभिता ढाका ने दी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. ढाका ने बताया कि झज्जर जिले में उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में होने वाली ई-ग्राम सभा में वर्ष 2021-22 की ग्राम पंचायत विकास योजना को भी तैयार किया जाएगा। साथ ही अंत्योदय स्कीम के तहत गांव के सर्वे कार्य की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के सभी खंडों में ई-ग्राम पंचायतों को आयोजन किया जाएगा।
डा. ढाका ने बताया कि शनिवार 10 अक्टूबर को खंड बादली के गांव ईस्माईलपुर, खेड़ी जट्टï, याकुबपुर, लाडपुर, दरियापुर, लगरपुर, देवरखाना, सौंधी, लोहट, गंगड़वा में ई-ग्राम सभा संबंधित ग्राम सभा की मौजूदगी में होगी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ खंड में आसंडा, आसौदा सिवान, आसौदा टोडरान, बालौर, बामनौली, बराही, भापडौदा, बीर बरकताबाद जाटान व सैनियान, छारा, छुड़ानी, डाबोदा कलां व खुर्द, दहकौरा, मेहंदीपुर, मुकुंदपुर, निलोठी, नूना माजरा, परनाला, रेवाडी खेडा, रोहद, सांखौल में ई-ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में खंड बेरी में गांव अच्छेज, गोधडी, ढराणा, छौच्छी, बहराणा, बाकरा, सफीपुर, भंभेवा, सेरिया, जहाजगढ़, दूबलधन के, मलिकपुर, चिमनी, बिसान, गोच्छी व पलड़ा में ई-ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। साल्हावास खंड के गांव अहरी, दादनपुर, धनीरवास, गिरधरपुर, खुड्डïन, न्यौला, निलाहेड़ी, पटासनी, साल्हावास, सुबाना, सुरहेती व तुंबाहेडी में ई-ग्राम सभा आयोजित होगी। खंड मातनहेल में गांव खानपुर खुर्द, खापड़वास, खेडा थरू, खेडी होशदारपुर, खेतावास, खोरडा, कोयलपुर, लडायन, मालियावास, मारौत, मातनहेल, मोहनबाडी, मूंदसा, नौगावां, रेढूवास, रूडियावास, सासरौली, सेहलंगा, शाहजहांपुर व सुंदरहेटी मेंं ई-ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। खंड झज्जर के गांव सुरहा, सुर्खपुर टप्पा हवेली, कबलाना, खखाना, ऊटलौधा, छबीली, खेड़ी तालुका, पाटौदा, सिलाना, लुहारी, अमादलपुर, भटेडा, किलडौद, धौड़, खेड़ी खुम्मार, खातीवास, रामपुरा, रणखंडा, नंगला, खाजपुर, गिजाडौद, सिकंदरपुर, दुजाना, डावला, बिरधाना, उखलचना, शेखुपुर जट्ट व बीड सुनारवाला में ई-ग्राम सभा आयोजित होंगी।