पीड़ित परिवार को हाथरस पुलिस ने दी कड़ी सुरक्षा...
Jagat Pardesi October 05, 2020
PMG News Utter Pardesh
घर के बाहर पीएसी, गांव मेें 15 जवान तीन एसएचओ तैनात…
हाथरस गैंगरेप पीडि़ता के परिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा दे दी है….
गांव में तनाव और परिवारवालों को मिल रही धमकियों के बीच सरकार के
निर्देश पर यूपी पुलिस ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा दी है….
पीड़िता के भाई के साथ दो पुलिसकर्मी अंगरक्षक की तरह लगाए गए हैं
घर के बाहर डेढ़ सेक्शन पीएसी की 24 घंटे तैनाती कर दी गई है….
डिप्टी एसपी स्तर के एक अधिकारी सहित कई पुलिसवालों की तैनाती की गई है
एक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी गांव में लगाई लगाई गई है….
दो महिला एसआई व छह महिला कॉन्स्टेबल घर के बाहर तैनात हैं
गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 15 पुलिस के जवान….
3 एसएचओ भी 24 घण्टे की ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं….