हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~एक नजर, 01 जून, 2020 सोमवार

PMG News Chandigarh

◼चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के 168 नये मामले, गुरुग्राम-फरीदाबाद-भिवानी में फिर बढ़े केस, हरियाणा में अब 2091/1048 कुल कोरोना संक्रमित

◼चंडीगढ़: बड़ा फैसला / हरियाणा के हर जिले में खुलेगी कोरोना टेस्टिंग लैब, मंत्री अनिल विज ने दिए आदेश, विज ने कहा प्रदेश कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार,अभी कोरोना के लिए हरियाणा में 15 टेस्ट लैब

◼चंडीगढ़: अगस्त तक तैयार होगी नई औद्योगिक नीति-2020, एमएसएमई पर होगा जोरः डिप्टी सीएम

◼चंडीगढ़: हरियाणा ने खोला दिल्ली बॉर्डर, आवाजाही होगी सामान्य, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन

◼चंडीगढ़: मोबाइल खरीद की फाइल में आए इंटरनेशनल ब्रांड, विज ने लिखा- लेाकल को वोकल करो

◼चंडीगढ़: कैबिनेट फैसले / आज से हरियाणा की सभी सीमाएं अनलॉक, सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, कैबिनेट ने दी मंजूरी, पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक, वहां की सरकार भी बॉर्डर खोलने की सहमति देगी तभी बिना ई-पास जा पाएंगे

◼चंडीगढ़: मौसम / मई में बरसा माॅनसून का 10 फीसदी पानी, 41.7 मिलीमीटर हुई बरसात 120 फीसदी अधिक, मार्च से मई तक 118 एमएम बरसात, सामान्य से 205 फीसदी अधिक

◼चंडीगढ़: कोरोना काल / एडहॉक पर रखे जाएंगे 300 डॉक्टर, एमबीबीएस स्टूडेंट्स की भी लेंगे सेवा, कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, फिलहाल प्रदेश में 12 हजार मरीज तक की है व्यवस्था

◼यमुनानगर: हत्या का आरोपी / गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान की छत से कूद गया रशपाल मर्डर का आराेपी, दोनों पैरों में फ्रेक्चर, जेल भेजा

◼करनाल रेलवे स्टेशन से आज दो रेल गाड़ियों का आवागमन होगा शुरू, अम्बाला की ओर जनशताब्दी व दिल्ली की ओर से अमृतसर-जय नगर जाएंगी ट्रेन, रेलवे मंत्रालय भारत सरकार ने रेल सेवा को बहाल किया बहाल, 1 जून से चलेंगी ट्रेन

◼कुरूक्षेत्र: तेज हवाओं के साथ 25 एमएम बरसात से जलमग्न हुई कॉलोनियां और सड़कें, फायर ब्रिगेड ने निकाला पानी
◼चंडीगढ़: स्वदेशी उत्पादों का बड़ा प्लेटफार्म बनेगा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हरियाणा में खुलेंगे नए स्‍टोर, राज्य के चार शहरों में खोले जाएंगे हरखादी स्टोर, दो शहरों में पहले से कर रहे काम

◼चंडीगढ़: हरियाणा में एचआइवी, कैंसर और किडनी के रोगियों को मिलेगी पेंशन, तैयार हो रहा है आंकड़ा, प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को दिए तीनों श्रेणी के लोगों का आंकड़ा जुटाने के निर्देश
◼सोनीपत: यमुना के अंदर बांध बनाकर खनन करने पर डीसी सख्त, होगी एफआईआर

◼करनाल: अनलॉक 1 आज से, फिलहाल पुरानी व्यवस्था लागू, उद्यमियों में उत्साह नहीं
◼कैथल: हरियाणा में स्थानीय निकाय के चेयरमैन के सीधे चुनाव पर अनिल विज की आपत्ति पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल- हरियाणा में यह फैसला हो चुका है और चुनाव सीधे होंगे

◼जीद- लघु, सूक्ष्म उद्योगों को लगाने के नाम पर पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है सरकार : सुरजेवाला
◼भिवानी: सुबह-शाम आधे-आधे घंटे बरसे मेघा, न्यूनतम और अधिकतम तापमान सात व छह डिग्री गिरा
◼महेंद्रगढ़: जिले में झमाझम बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना, निचले इलाकों में भरा पानी

◼रोहतक: डीडीए का पत्र नहीं माना, एग्रो व्यापारी का काटा 5 हजार का चालान, निगम अधिकारी बोले- महामारी एक्ट में डीसी का पत्र ही मान्य
◼रोहतक: झज्जर रोड के एग्रीकल्चर से जुड़े व्यापारी का 5 हजार का चालान काटने का मामला, निगम कराएगा जांच, आखिर कहां रही तालमेल की कमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *