PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
कोरोना राहत कोष में सहयोग के लिए ककराला के ग्राम वासियों ने 1 लाख 11 हज़ार रुपए की सहायता राशि इकट्ठी करके विधायक सीताराम यादव को सौंपी ।
ककराला के सरपंच कृष्ण सिंह ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि सभी गांव वासियों ने यह सहायता राशि एकत्रित की गई उसके बाद सहायता राशि विधायक सीताराम यादव को सौंपी । इस सहायता राशि में 51000 प्रधानमंत्री राहत कोष और 60000 मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी गई है । विधायक सीताराम यादव ने ककराला गांव वासियों का धन्यवाद किया । इस मौके पर गांव के सरपंच कृष्ण सिंह, कंवर सिंह बोहरा, पवन सिंह नंबरदार, शांतिलाल, उदय सिंह, राम अवतार, ओमप्रकाश, चंदगीराम, अमित कुमार शामिल रहे ।