कनीना कस्बे के एक गांव में लड़की के साथ गांव के ही एक लड़के द्वारा जबरदस्ती की कोशिश करने का मामला आया सामने

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma
कस्बे के एक गांव के ही युवक द्वारा गांव की ही एक लड़की के साथ जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव की एक पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वह अपने ताऊ के घर से अपने घर अपने घर जा रही थी । रास्ते में उसे पहले से खड़े गांव के ही एक युवक द्वारा उसका मुंह दबा कर उसको पास के खाली प्लाट में खींच ले जा गया । उसके साथ जबरदस्ती अस्मत लूटने की कोशिश करने लगा । वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि जब मैंने  जोर जोर से शोर मचाया तो परिजनों ने मेरी आवाज सुनी ।। परिजन दौड़ कर उस प्लाट में आए । परिजनों को आता देख तब वह दरिंदा वहां से भागने लगा, भागते भागते युवक ने यह कहा था कि भविष्य में तुझे देख लूंगा । तुझे उठवा दूंगा इसे तेरा पता किसी को भी नहीं चलेगा । वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि जब हम शिकायत देकर वापस अपने घर आए तब उसके परिजनों ने  हमारे साथ गाली गलौज किया तथा जान से मारने की सरेआम धमकी दी । जिसकी सूचना हमने कनीना पुलिस को दूरभाष पर दे दी थी । वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के बयान पर  युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *