PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
कनीना पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआरी को पकड़ा और जुआरियों से 2480 रूपये कि राशि के सभी से एक एक मोबाइल भी जब्त किया गया । आईओ एसआई आत्मा राम ने बताया कि रविवार को हमें सूचना मिला कि ग्राम भाघोत के बस स्टैंड के सामने धर्मार्थ के लिए बनाया हुआ कोटडा जो कि अभी खंडहर का रूप ले चुका है उसमें कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं । टीम ने जुआ स्थल में दबिश और जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को पकड़ा । इनके कब्जे 2480 रूपये इनके पास एक एक मोबाइल व बावन पत्ती ताश जब्त किया गया। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न धाराओं क तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है ।