बीएमडी क्लब द्वारा काफ़िला ग्रुप के सहयोग से बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के लिए कनीना के आस पास क्षेत्र में लगाए परिंडे

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma

बीएमडी क्लब द्वारा काफ़िला ग्रुप के सहयोग से सामाजिक सरोकारों के उत्थान हेतु एवं बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के लिए परिंडा अभियान के तहत ” कनीना के आस पास के क्षेत्र में परिंडे लगाए गए| बीएमडी क्लब की सदस्या रचना शर्मा  ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में  बीएमडी क्लब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है । इस अभियान के तहत हजारों परिण्डे लगाए एवं वितरण किए जाएंगे | वृक्षों पर पक्षियों के लिए घोंसले टांगे जाएंगे एवं सुरक्षित जगहों पर पक्षी दाना साइट विकसित की गई है। जहां लोग पक्षियों के लिए पानी चोगा का प्रबन्ध कर सके | यह अभियान एक परिवार कम से कम एक परिंडा जरूर लगाएं का सन्देश देने कार्य करेगा |
काफ़िला ग्रुप की अध्यक्ष ने बताया कि बेजुबान पंछियों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा की पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही परिंदों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। पक्षी पर्यावरण में सहयोग करते हैं। किसानों द्वारा बीजारोपण किया जा रहा है । क्योकि यही परिंदे फल खाते समय नई जगहों पर बीज गिराते रहते है। जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है। बीएमडी क्लब के पीआरओ कुलदीप यादव  ने भी पक्षियों को बचाने की अपील करते हुए कहा कि पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं । ये जंगलों में, झाड़ियों में तथा वृक्षों पर घोंसला बनाकर रहते हैं । जहाँ थोड़ी सी हरियाली देखी वहीं बसेरा बना लिया ।पक्षियों के निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है । पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं ।पक्षियों के क्रियाकलापों से धरती पर पर्यावरण का संतुलन बना रहता हैं।  इस अभियान के तहत गांव धनोंदा में भी परिंडे लगाए गए ।  जिसमें हितेश और गौरव ने बाबा दाल मंदिर के पास परिंडे लगाए । प्रशांत और अजय ने नहर के पास परिंडे लगाए ।
कविता, खुशबू, टीना, मोनू, अंजना, सोनम, हितेश, गौरव, प्रशांत, अजय, नवीन, दीपिका, मेघा, अरुण, रोहित आदि संस्था के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में परिंडे लगा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *