PMG News Fatehabad
फीस के मुद्दे को लेकर अस्तित्व में आई पेरेंट्स एसोसिएशन फतेहाबाद की पहली बैठक ‘ नो स्कूल, नो फीस’ का सर्वसम्मति से फैसला लेकर सम्पन्न हो गयी।
जगजीवनपुरा रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में अभिभावक पहुंचे। इस मौके पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया हुआ था। बैठक में उपस्थित गुलशन होटलवाले, एडवोकेट सुशील बिश्नोई सहित कई अभिभावकों ने जोर देकर कहा कि हमे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने का निर्णय लेना चाहिए।अंत में निर्णय लिया गया कि लोक डाउन अवधि तक अभिभावक कोई फीस जमा नही करवाएंगे।
बैठक उपरांत वहाँ पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी को
एसोसिएशन की तरफ से डीसी की मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बैठक का संचालन पेरेंट्स एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष सौरभ मेहता ने किया। सौरभ मेहता ने कहा कि फीस सहित अन्य सभी मुद्दों को लेकर उनकी एसोसिएशन अपना संघर्ष जारी रखेगी।