ग्रुप डी के पदभार ग्रहण न करने वालों को मिलेगा 10 जून तक का मौका, 10 जून 2020 तक पदभार ग्रहण करने को कहा

PMG News Chandigarh

 हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चतुर्थ श्रेणी के 18218 पदों के लिए 19 जनवरी 2019 को घोषित किए गए परिणाम के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को एक अंतिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है जिन्होंने किन्हीं कारणों से अपने-अपने विभागों में पदभार ग्रहण नहीं किया था। मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को 10 जून 2020 तक अपने-अपने विभागों में पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। इसके बाद उम्मीदवारिता रद्द की जाएगी।