कोरोना का खौफ : हिसार में सैंंपल देकर आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

PMG NEWS HISAR

SATBIR CHAUHAN

हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ में लटका मिलने से सनसनी फैल गई,वह शनिवार को बेंगलुरु से घर आया था। हिसार में उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। लेकिन उसकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई थी। सैंंपल देकर आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ में लटका मिलने से सनसनी फैल गई,वह शनिवार को बेंगलुरु से घर आया था। हिसार में उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। लेकिन उसकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई थी। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस टीम व लोग। हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के मसूदपुर गांव में एक युवक शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक शुक्रवार को ही बेंगलुरु से घर आया था। शनिवार सुबह 7 बजे किसी किसान ने इसके शव को नीम के पेड़ पर लटकते हुए देखा, तो इसकी सूचना सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना प्रभारी नवल सिंह व सिसाय सामुदायिक केंद्र के चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अविवाहित युवक रामभगत उर्फ रामगोपाल चप्पल बेचने का काम करता था। वह शनिवार को ही बेंगलुरु से घर आया था। हिसार में कोरोना का सेम्पल लिया था। उसके बाद वह गांव पहुंच गया। शाम 3 बजे ही यह घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं पहुंचा। रिपोर्ट का इंतजार था उससे पहले ही इसका शव गांव की पंचायती जमीन में बुकण तालाब पर नीम के पेड़ पर लटका मिला है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।