आरएमपी डॉक्टर को रेप के झूठे आरोप लगा फंसाने का मामला

PMG News  Palwal

पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में एक आरएमपी डॉक्टर को रेप के झूठे आरोप लगा फंसाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चांदहट थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ डॉक्टर को बंधक बनाने, रेप के झूठे मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रीतम सिंह तेवतिया ने बताया कि बीती 23 मई को गांव बलई निवासी शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उनके पिता विष्णु आरएमपी डॉक्टर हैं और अमरपुर चौक पर उनका क्लीनिक है। सुबह से ही उनका फोन बंद है और और कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि डॉ. विष्णु को बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में बंधक बनाकर रखा गया है और दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस ने दबिश देकर एक कमरे में बंधक बनाकर रखे गए डॉ. विष्णु को सकुशल बरामद किया। विष्णु ने बताया कि एक महिला ने उन्हें फोन कर इलाज कराने के लिए बुलाया था।

जब वह मौके पर पहुंचे तो दो महिलाओं व उनके साथी पुन्हाना थाना अंतर्गत गांव डूडोली निवासी जावेद उर्फ सपाल और हसापुर निवासी विनोद ने उन्हें बंधक बना लिया। आरोपियों ने उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगे। इस पर डॉक्टर ने अपने बेटे को फोन किया और दो लाख रुपये लाने को कहा।

पुलिस के अनुसार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।