पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार पुलिस के जवान को किया बर्थडे विश, गदगद हो गया पूरा थाना

PMG News  Bihar

देश में फैली कोरोना महामारी के बीच सुपौल जिले का छातापुर थाना अचानक सुर्खियों में आ गया। हो भी क्यों नहीं देश के प्रधानमंत्री ने यहां तैनात एक पुलिस जवान को बर्थडे विश जो किया है। पीएम ने ईमेल के जरिए छातापुर थाने में तैनात पुलिस जवान बिकेश भगत को ईमेल के जरिए जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा है। पीएम के द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने के बाद बिकेश के साथ-साथ पूरा थाना खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।