बरसात के दिनों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित संभावित बीमारियों के रोकथाम के लिए पंचायतों को फोगिंग मशीन

PMG News Chandigarh

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी मानसून सीजन को देखते हुए बरसात के दिनों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित संभावित बीमारियों के रोकथाम के लिए पंचायतों को फोगिंग मशीन खरीदने के लिए अलग से फण्ड जारी किया जाएगा। जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान गांव को सेनेटाइज करने के लिए फण्ड दिया गया था।

उप-मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे, ने कहा कि लॉकडाउन के संकटकाल को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक अवसर के रूप में उपयोग करने के लिए सरकार ने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई उद्योगों पर फोकस किया गया है और इसके लिए अलग से निदेशालय का गठन किया गया है।

श्रम विभाग द्वारा एमएसएमई पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसी प्रकार, युवाओं के लिए अलग से रोजगार पोर्टल खोला जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे रोजगार विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं और जिन युवाओं को कहीं न कहीं रोजगार मिल जाता है उनको छोडक़र शेष पंजीकृत युवाओं को उद्योगों में प्राथमिकता आधार पर रोजगार दिलाया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं द्वारा धान रोपाई पर सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध पर पूछे जाने पर श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा कोई प्रतिबंध जारी नहीं किया गया था। किसानों को 50 प्रतिशत जमीन पर धान न उगाने के लिए प्रेरित किया गया था और इस की एवज में 7000 रुपये प्रति एकड़ दर से वित्तीय सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी।

लॉकडाउन के पांचवे चरण की संभावना के बारे पूछे जाने पर श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जो भी नए दिशा-निर्देश जारी होंगे, उनकी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि चरणबद्घ तरीके से अब वाणिज्यिक व आर्थिक गतिविधियां सामान्य तौर पर पटरी पर आ रही हैं।