PMG News Sirsa
Sunil Nandwal
सिरसा के अलीकां गांव में हुई 9 लाख रूपये की लुट के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 3 लाख रूपये बरामद किये है।
मानसा की रहने वाली मनजीत कौर ने 9 लाख रुपये में अपने भाइयों से जमीन खरीदी थी। बाद में उसने भाइयों को 9 लाख रुपये देकर जमीन वापस कर दी। गुरुवार को मनजीत कौर अपने पति जगतार सिंहए ससुर बलदेव सिंह के साथ सिरसा आई और जमीन भाइयों के नाम रजिस्ट्री कर 9 लाख रुपये लेकर वापस लौट रही थी। तभी रंगा गांव के पास बोलेरो में आए पांच युवकों ने कार रूकवा ली और हथियार के बल पर 9 लाख रुपये लूट लिए। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि पुलिस ने रोड़ी थाना और सीआईए सिरसा थाना की संयुक्त टीम का गठन कर मामले को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 12 घंटों में ही लूट की वारदात को सुलझा लिया है।