जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा स्ट्रेस मेनेजमेंट पर अध्यापकों के लिए किया गया वेबिनार का आयोजन

PMG News Kurukshetra

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा अध्यापकों के लिए “स्ट्रेस मेनेजमेंट” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में श्री मेनपालशर्मा, सीनियर लेक्चरर DIET पलवल कुरुक्षेत्र काउन्सलर थे। उन्होनें इस विषय पर अध्यापकों को जागृत किया। इस वेबिनार से 70 अध्यापक लाभान्वित हुए। डा.कविता काम्बोज चीफ जूडीशियल मैजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र facilitator ने बताया कि उक्त वेबिनार का उदेशय अध्यापकों में उत्पन्न तनाव को कम करना था, कयूंकि कोरोना वायरस के चलते आज लगभग हर व्यक्ति तनावग्रस्त है। आगे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र इस तरह के वेबिनार आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *