PMG News Rohtak
उपायुक्त आर. एस. वर्मा ने आज नागरिक हस्पताल रोहतक में कोरोना वायरस की जांच करने वाली भारत निर्मित टेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। मशीन के उद्घाटन के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त वर्मा ने बताया कि इस मशीन में एक साथ दो सैंपल डाले जा सकते हैं और उनका परिणाम 1 घंटे में आ जाएगा। इस प्रकार से यह मशीन 24 घंटे में 40 से 50 सैंपल की जांच करके परिणाम दे देगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के लिए नागरिक अस्पताल रोहतक में यह एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई है और इस मशीन से कोरोना संकट को रोकने में सहयोग मिलेगा। वर्मा ने बताया कि रोहतक जिला में अब तक 740 सैंपल की जांच की जा चुकी है और उनमें से 24 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। उपायुक्त वर्मा ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वह बिना जरूरी कार्य के दिल्ली ना जाए क्योंकि जिला में जितने भी मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका कनेक्शन दिल्ली से है। उन्होंने लोगों से लोक डाउन के नियमों की पालना करने का भी आग्रह किया है और कहा है कि सामाजिक दूरी को बनाए रखें, मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियों से यह भी कहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके। उपायुक्त वर्मा ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि जान है तो जहान है इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सावधानी एवं जागरूकता बेहद जरूरी है।
नागरिक अस्पताल रोहतक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चंद्र ने कहा कि अस्पताल में इस मशीन के स्थापित होने से आपातकालीन केसों का जल्द निपटारा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द रिपोर्ट आने से उपचार शीघ्र आरंभ हो जाएगा और इससे कोरोना के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, उप सिविल सर्जन डॉक्टर तेजल मलिक, दिनेश व अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
—000000000000—