PMG News Rohtak
जिला परिषद की सामान्य बैठक आज शुक्रवार को स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में चेयरमैन सतीश भालौठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रह्मप्रकाश अहलावत सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जनहित कार्यों के एजेंडे में 22 विषय रखे गए, जिन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस दौरान सतीश भालौठ ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं जन सेवा हेतु है और इनके सदस्यों के साथ अधिकारी बेहतर तालमेल व संवाद स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार से कमी की कोई संभावना न रहे तथा ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य हो सके।
सीईओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के अधीन जो भी कार्य हो चुके हंै उनकी सूची तुरंत उपलब्ध करवाते हुए जारी कार्यो में गति लाये ताकि आम जन को इसकी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि अगर कार्य को पूर्ण करने में अथवा चल रहे कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत सम्बंधित अधिकारी के समक्ष आ रही है तो सीधा उनसे अथवा चैयरमैन से निजी तौर पर सम्पर्क किया जा सकता है ताकि समय रहते समाधान करते हुए कार्य को निश्चित अवधि में पूरा किया जा सके।
बैठक के दौरान जिला परिषद के अधीन आने वाली स्कीमों मिड डे मील, आंगनवाड़ी निर्माण व सुविधाएं, स्वास्थ्य उप केंद्रों का रखरखाव व इनमें दवाइयों की उपलब्धता, माइनरों की मरम्मत व सफाई कार्य, ग्रामीण इलाकों में बस शेल्टर, मनरेगा स्कीम के तहत रोजगार की उपलब्धता, डीआईडब्ल्यूएमपी व पीएएवाईजी योजना की प्रगति बारे, नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला व फीस बारे सहित कुल 22 मुद्दों पर जिला परिषद चैयरमैन व सीईओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने विस्तार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये।
इस दौरान सदस्य रिंकू देवी, श्रीमती लाजवंती , दिनेश कुमार, श्रीमती रीतू, राजित, श्रीमती कमल देवी, श्रीमती निर्मला, श्रीमती रिंकू, नवीन मलिक, नरेंद्र दांगी, धर्मबीर व श्रीमती लक्ष्मी देवी ने भी चैयरमैन की अध्यक्षता व सीईओ की उपस्थिति में आमजन की समस्याएं सदन के पटल पर रखी।
फोटो कैप्शन-001 से 005- स्थानीय जिला विकास भवन में जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रह्मïप्रकाश अहलावत के साथ सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए।