हरिवुड ने की शूटिंग परमिशन की मांग, मुख्यमंत्री हरियाणा को लिखा पत्र

PMG News Hisar

Satbir Chauhan

हरिवुड हरियाणवी म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री आर्टिस्ट असोसिएशन हरियाणा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत परदेशी उर्फ जगतु ताउ ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर हरियाणा में सशर्त शूटिंग की परमिशन की मांग की है
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि लोकडाउन के बाद से ही हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री की हालात काफी नाजुक है ओर इस इंडस्ट्री में मजदूरी करने वाले क्रू मेंबर की तो भूखों मरने की नौबत तक आई हुई है क्योंकि वे लोग हर रोज अपना काम करके उसी से अपना गुजारा करते थे पर पिछले दो महीनों से वो घर बैठे हैं




उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर ऑउटडोर शूटिंग की परमिशन संभव ना हो तो उन्हे कम से कम इनडोर शुट की परमिशन तो दी ही जानी चाहिए जिसमें एसोसिएशन उन्हे सोशल डिस्टेंस के नियमों के पालन का विश्वास दिलाती है
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि इस बाबत एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद फागणा की अध्यक्षता में वर्चुअल मिटिंग भी की गई थी जिसमें कलाकारों के मौजूदा हालातों पर जानकारी ली गई ओर कलाकारों के हित हेतु शूटिंग दोबारा शुरू करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने का फैसला लिया गया