PMG News Fatehabad
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में गेहूं फसल की आवक जोरों पर है और इसके उठान का कार्य निरंतर जारी है। जिला में अब तक 702224 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है जबकि 674623 मीट्रिक टन का उठान किया गया है। उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाएं रखें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 702224 मीट्रिक टन गेहूं फसल की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई ने 290764 मीट्रिक टन, हैफेड ने 224026 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 81762 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 105672 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जबकि 674623 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 272997 मीट्रिक टन, हैफेड ने 219686 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 80327 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 101613 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया है। उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला में अब तक 18653.90 मीट्रिक टन सरसों फसल की खरीद हुई है, जिसमें भट्टू मंडी में 12371.04 मीट्रिक टन और भूना मंडी में 6282.86 मीट्रिक टन की खरीद हुई है, जबकि 18482.90 मीट्रिक टन सरसों फसल का उठान हुआ है, जिसमें भट्टू मंडी से 12210.04 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 6272.86 मीट्रिक टन का उठान हुआ है।