PMG News Rohtak
रोहतक के पास लाखनमाजरा रोड पर देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र और छह साल की भांजी को टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लाखनमाजरा पुलिस थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के समरगोपालपुर निवासी 35 वर्षीय राजेश, राजेश का बेटा 12 वर्षीय बेटा विकास और छह वर्षीय भांजी स्मति बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से लाखनमाजरा गए हुए थे। शाम को जब वो वापस लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों ही घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे लेकिन पुत्र विकास और भांजी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि राजेश की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राजेश मैकेनिक का काम करता था और उसके घर में पत्नी और दो बेटे हैं। वहीं अपनी बहन की बेटी स्मति को उन्होने गोद ले रखा था। लेकिन अब हादसे में राजेश, छोटे बेटे विकास और भांजी स्मति की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।