PMG News Utter Pardesh
बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 1 लाख 36 हजार 361 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। अंतिम दिन गुरूवार को अभ्यर्थी देर रात तक ऑनलाइन आवेदन जमा करते रहे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 31 मई तक आवेदन पत्रों की जांच के बाद ऑनलाइन प्रोसेसिंग कर सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 3 से 6 जून के बीच जिलों में काउंसलिंग कर नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा में 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।
इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षा में गलत उत्तर वाले सवालों को लेकर दाखिल याचिकाओं पर विशेष कमेटी की रिपोर्ट 29 मई को पेश करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 30 मई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने दर्जनों याचिकायों की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने जानना चाहा है कि उत्तर कुंजी जारी करने से पहले अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर समुचित विचार किया गया या नहीं।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
आपको बता दें कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा में 65 प्रतिशत (150 में से 97 अंक) कटऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36,614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। 60 प्रतिशत (150 में से 90 अंक) कटऑफ के आधार पर अनुसूचित जाति के 24308, अनुसूचित जनजाति के 270 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 84868 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।